IPL 2020 की तारीखों पर इसी महीने एलान संभव..भारत के बजाय यहां होगा आईपीएल ..

IPL 2020



कोरोना संकट के बीच आईपीएल का बेसब्री से इन्तजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर.. एक फ़्रेंचाइज़ अधिकारी ने बताया।। हमें इसकी समय सीमा के बारे में बताया गया है लेकिन मैच किस तारीख और किस जगह पर होंगे इसका खुलासा नहीं किया गया है पर हमें इन चीजों की तैयारियों को सकारात्मक पहल मानना चाहिए बोर्ड, आईपीएल कराने को लेकर तत्ष्ठ  है क्यूंकि इससे उसे भी करोडो की कमाई होती है साथ ही आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता भी इसका कारण है इसलिए यह तो असंभव है की साल को आईपीएल  के बिना ही खत्म होने दिया जाए. ICC से आग्रह करके आईपीएल के लिए विंडो तलाश रही BCCI जल्द से जल्द आईपीएल सुरु करना चाहती है. 



हो सकता तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलो के कारण भारत में ये संभव न हो पाए और भारत सरकार भी इसकी इज़ाज़त देने से इंकार कर चुकी है. अधिकारी ने बताया की हमें सितम्बर मध्य या अंत तक पहले मैच खेलना है तो इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है.


हो सकता है इस साल आईपीएल  श्री लंका या UAE में खेला जाए क्यूंकि बहा संक्रमण के बहोत कम मामले है. बोर्ड सुरक्षा को भी महत्व  दे रहा है. इसके संकेत पहले से ही मिल रहे है
खैर आईपीएल कही भी हो भारतीय फैंस को तो बेसब्री से इंतजार है और जल्द ही उनका इन्तजार खत्म होने वाला है...

Comments